[page_title]एक बार धन के अधिपति कुबेर अपने धन के अहंकार से भर उठे थे। उन्होंने अपना वैभव दिखाने के लिए सभी देवी-देवताओं को भोज पर आमंत्रित किया। वे भगवान शिव के पास भी पहुँचे। भगवान शिव ने भोज पर जाने के लिए मना कर दिया, परंतु अपने छोटे बेटे गणेश को कुबेर के साथ भेज...